`कितना सुंदर लागे बिहारी...` 4 साल की बच्ची ने क्यूट अंदाज में गाया भजन, लोग बोले- प्रोफेशनल्स को टक्कर दे दी
Little Girl sings Bhajan: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने अपनी बड़ी बहन के साथ गिटार की धुन पर मिलकर गाया कृष्ण भजन. कितान सुंदर लागे बिहारी...पर बच्ची की क्यूट सी आवाज सुन आपको भी प्यार हो जाएगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @swar__shraddha नाम से शेयर किया गया है. दोनों बहनों की आवाज आपका दिल भी छू लेगी. देखें.............................