4 साल की बच्ची ने नवरात्रि वाले घाघरे में गुजराती गाने पर किया क्यूट सा डांस, एक्सप्रेशन देख दीवाने हुए लोग
little girl dance: नवरात्रि का त्योहार आने वाला है ऐसे में दुनिया भर में गरबे की धूम रहेगी. अब एक 4 साल की बच्ची का नवरात्रि पर इतना क्यूट सा डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको दीवाना बना देगा. बच्ची ने घाघरा पहन फुल मेकअप के साथ गरबा किया और अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया. देखिए ये वायरल वीडियो.............................................