Pushpa 2 के गाने पर साड़ी पहन नाची 4 साल की बच्ची, देख Rashmika Mandanna ने कर डाला कमेंट; लिखा- वट ए Cutie
Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर 4 साल की बच्ची ने धमाल मचा दिया है. इस गुड़िया रानी ने पुष्पा 2 के गाने अंकारों पर इतना जबरदस्त डांस किया है कि वीडियो रिप्ले करते-करते फैंस ने जमकर तारीफों के कसीदे पढ़ दिए. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी कमेंट कर डाला वट ए क्यूटी. वीडियो देख नन्ही बच्ची के आप भी फैन हो जाएंगे.