इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई....4 साल की बच्ची ने शरारा सूट पहन किया धमाकेदार डांस, क्यूटनेस इतनी सपना को भूल जाएंगे
Little Girl Dance Reel: छोटे-छोटे बच्चों को आपने हरियाणवी गानों पर थिरकते हुए खूब देखा होगा. अब एक बच्ची ने सपना चौधरी के गाने 'मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई' गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि क्यूटनेस देख आप भी दिल हार जाएंगे. बच्ची के स्टेप्स पर आप भी मर-मिटेंगे. देखें वीडियो.....................................................................