4 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `मेला पनघट पे` पर जबरदस्त डांस से काटे धर्राटे, एक्सप्रेशन में सपना की कर दी छुट्टी
Little Girl Dance Video: 4 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'मेला पनघट पे' इतना जबरदस्त डांस कर दिया कि एक्सप्रेशन से सपना चौधरी की छुट्टी कर दी. बच्ची के प्यारे-प्यारे डांस मूव्स देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. आप भी देखिए एक्सप्रेशन से नजरें नहीं हटेंगे. देखें वीडियो.....................................................