4 साल की बच्ची ने स्त्री 2 के गाने `आई नहीं` पर किया एनर्जेटिक डांस, स्टेप्स के आगे Shraddha Kapoor भी पड़ी फीकीं
Little Girl Dance Reel: 4 साल की नेपाली बच्ची ने श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के गाने 'आई नहीं...' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि मूव्स और एक्सप्रेशन के आप भी फैन हो जाएंगे. बच्ची का ये डांस जमकर इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. अबतक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी इस चुलबुले पन को मिस मत करना. देखिए वीडियो....................................................