`ओ रे छोरे दिल से निकले बोले मोरे....`गाने पर 4 साल की बच्ची ने घाघरा-चोली में किया खूबसूरत डांस, क्यूटनेस ने इंटरनेट पर काटा बवाल
Little girl dance video: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने बॉलीवुड के गाने 'ओ रे छोरे दिल से निकले बोल मेरे....' पर घाघरा चोली पहन इतना खूबसूरत डांस किया कि क्यूटनेस आपका दिल भी जीत लेगी. छोटी सी बच्ची के एक्सप्रेशन देख आप भी अदाओं पर मर मिटेंगे. अब तक लाखों लोग ये वीडियो देख चुके हैं. आप भी देखिए............................