4 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `थारी गाल तोड़ कै धर दी` उछल-उछल कर किया डांस, स्टेप्स में सपना को दी कड़ी टक्कर
Bacchhi ka Viral Dance: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'थारी गाल तोड़ कै धर दी' पर इतना प्यारा सा डांस किया कि नजरें नहीं हटा पाएंगे आप. छोटी सी बच्ची ने उछल-उछलकर इतने क्यूट-क्यूट स्टेप्स किए कि देखने वाले भी हैरान रह गए. एक यूजर ने लिखा- सपना चौधरी भी फेल.