4 साल की बच्ची ने `बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल` पर किया बेहद क्यूट डांस, एक्सप्रेशन में Madhuri Dixit भी फेल
Little Girl dance video: छोटी सी 4 साल की बच्ची ने माधुरी दीक्षित के गाने 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' पर इतना धांसू डांस किया कि देखने वाले भी क्यूटनेस के फैन हो गए. बच्ची के इतने लाजवाब एक्सप्रेशन की पब्लिक भी फैन हो गई. @adorable_aanyaa नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर बच्ची का ये वीडियो शेयर किया गया है. देखें वीडियो........................................................