4 साल की बच्ची ने किया `यूपी वाला ठुमका लगाओ` गाने पर जबरदस्त डांस, Priyanka Chopra भी बन गईं मूव्स की फैन
Little Girl Dance: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने यूपी वाला ठुमका लगाओ गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया कि वीडियो जमकर इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब इस लिटल गर्ल का वीडियो प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस मूव्स ने एक्ट्रेस को भी अपना फैन बना डाला. देखिए जरा क्रेजी मूव्स आप भी करेंगे तारीफ.