मैं तेरा मजनू तू मेरी लैला....4 साल की नेपाली बच्ची ने गोविंदा और शिल्पा शेट्टी के गाने पर किया क्यूट डांस, एनर्जी देख फैन हुई पब्लिक
Little girl dance reel: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने 'मैं तेरा मजनू तू मेरी लैला' पर गजब का एनर्जेटिक डांस कर दिखाया. बच्ची ने गोविंदा और शिल्पा शेट्टी के गाने पर ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि पब्लिक फैन हो गई. @samairamagar_official नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से बच्ची का ये वीडियो शेयर किया है. आप भी देखिए..................................