4 साल की बच्ची की Sunidhi Chauhan ने उतारी नकल, आईलाइनर ऐसे लगाया क्यूटनेस दिल जीत लेगी......
आकांक्षा Wed, 04 Dec 2024-10:24 am,
Little Girl eyeliner Video: 4 साल की बच्ची का एक वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा. जिसमें बच्ची आईलाइनर लगा रही है. बच्ची का ये वीडियो बड़े-बड़े सेलेब्स ने कॉपी किया है. अब सुनीधि चौहान ने बच्ची के वीडियो को कॉपी किया है. बच्ची का ये वायरल वीडियो देख आप भी क्यूटनेस के फैन हो जाएंगे. देखिए वीडियो...............................................................