घूंघट ओढ़ कर 4 साल की बच्ची ने पार्क में हरियाणवी गाने पर किया प्यारा डांस, क्यूटनेस देख लगी लोगों की भीड़
सपना चौधरी के गाने मेरा क्या नापेगा भरतार पर एक बहुत ही छोटी सी बच्ची ने पार्क में इतना खूबसूरत डांस किया कि हर कोई देखता ही रह गया. छोटी सी बच्ची पार्के में बिंदास डांस करती नजर आई. उसने हरियाणवी ड्रेस पहने सपना के गाने पर बहुत ही प्यारा डांस किया. उसके क्यूट अंदाज को देख आस-पास के लोग भी बच्ची का डांस देखने के लिए इकट्ठा हो गए. देखें ये वीडियो