Priyanka Chopra के `नमस्ते` ने लूटी लाइमलाइट, वजन घटाकर लिटिल ड्रेस पहन 42 की उम्र में उड़ाए फैंस के होश
Priyanka Chopra Cute Namaste: प्रियंका चोपड़ा इंडिया वापिस X फेक्टर के इवेंट के लिए आई हैं. 42 की उम्र में प्रियंका चोपड़ा लिटिल शिमरी ड्रेस में क्या लगी हैं ये खुद ही वीडियो में देख लीजिए. आंखों से लेकर बालों तक प्रियंका का अंदाज फैंस के होश उड़ा रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने अच्छा खासा वजन भी घटाया है. पिछली बार जब प्रियंका चोपड़ा इंडिया आई थीं तो उनका अंदाज अलग था और इस बार का कॉन्फिडेंस देख हर कोई दीवाना बन गया. देखें देसी गर्ल का ये अंदाज......................................................................