43 की Kareena Kapoor के जलवे अब भी बरकार, ग्लोइंग फेस और हाई बन के साथ मारी एंट्री
करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करीना 43 साल की उम्र में भी इतनी खूबसूरत लग रही हैं, कि देखकर उनके फैंस ही चौंक गए. जब वी मेट की ये हसीना ग्लोइंग फेस और हाई बन के साथ दिखीं तो उनका ये अंदाज देखकर फैंस ने सवाल ही पूछ डाला. उन्होंने लिखा मैम इस खूबसूरती का आखिर राज क्या है. तो दूसरे ने लिखा प्लीज मैम अपना फिटनेस रुटीन जरूर हमारे साथ शेयर करें.