गोटेदार जुत्ती, पिंक प्लाजो सूट पहन बेबो ने ढाया कहर, 43 साल में छोटी उम्र की एक्ट्रेसेस को सुंदरता में पछाड़ रही हैं Kareena Kapoor
Kareena Kapoor Video: करीना कपूर भले ही 43 साल की हैं लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती औऱ अदाएं अब भी 25 साल वाली हैं. रक्षाबंधन पर करीना कपूर ने पिंक कलर का प्लाजो सूट पहना जिसपर गोटेदार जुत्ती और हल्का मेकअप किया. करीना का ये सिजलिंग अवतार देख फैंस भी हैरान रह गए. इस उम्र में इतना ग्रेसफुल दिखना हर किसी के बस की बात नहीं. आप भी देखिए वीडियो........................