Shilpa Shetty निकलीं बहुत बड़ी फूडी, रवा डोसे से लेकर कुल्फी तक खाने के लिए कर दी ऐसी-ऐसी डिमांड
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी 48 साल की हैं. ऐसे में उनका फूड को लेकर प्यार कभी खत्म नहीं होता है. शिल्पा शेट्टी की टीम ने एक ऐसा वीडियो बनाकर शेयर कर दिया जिसमें एक्ट्रेस बैठ कर क्या-क्या खाना है उसकी डिमांड कर रही हैं. सबसे पहले रवा डोसा और एंड कुल्फी तक फिर कैसा रिएक्शन दिया जरा इस वायरल वीडियो में देखिए. वैसे शिल्पा को केक और मिट्ठे का बहुत शौंक हैं अकसर अपने बेटे के साथ वो ये सभी चीजें खाते हुए दिख जाएंगी.