48 साल की उम्र में बैकलेस ड्रेस पहन निकलीं Shilpa Shetty, बोल्ड अवतार देख फैंस के छूटे पसीने
Shilpa Shetty Video: शिल्पा शेट्टी 48 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी बोल्डनेस तो कम होने का नाम ही नहीं ले रही. वो अंग्रजी में कहते हैं न एजिंग लाइक ए फाइन वाइन. ये शिल्पा शेट्टी पर फिट बैठता है. अब शिल्पा ने बैकलेस ड्रेस में इतना खूबसूरत अवतार दिखाया है कि देखने वाले बस उन्हीं को घूरते रह गए. शिल्पा शेट्टी ने लाइट ऑरेंज ड्रेस में कैमरे के सामने रुक-रुककर बोल्ड पोज दिए. जिसे देख आपके भी पसीने छूट जाएंगे.