49 साल की Shilpa Shetty ने बेटे Viaan संग लगाए ठुमके, मां-बेटे का फनी डांस वीडियो देख आपका भी पिघल जाएगा दिल
Shilpa Shetty Dance: बॉलीवुड की खूबसूरत दीवा 49 साल की हसीन दिलरूबा यानी की बात हो रही है शिल्पा शेट्टी की. शिल्पा शेट्टी अपने बच्चों के साथ कई बार वीडियो बनाकर शेयर करती हैं. अब शिल्पा शेट्टी ने बेटे विआन संग इतना क्यूट सा डांस वीडियो बनाया कि देखकर आप भी तारीफ करेंगे.