स्लिट कट ड्रेस में Raveena Tandon को देख फैंस को लगा करंट, फैशन सेंस से इंटरनेट पर मचाया गदर
Raveena Tandon Video: सोशल मीडिया पर रवीना टंडन ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि ऐज इज जस्ट ए नंबर. जी हां, 49 साल की रवीना टंडन ने स्लिट कट येलो ड्रेस में फैंस को तगड़ा करंट लगाया है. रवीना ने इतने सिजलिंग लुक में जबरदस्त अदाएं दिखाकर इंटरनेट पर गदर मचा दिया है. रवीना के इस फैशन सेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है.