4 साल की बच्ची ने किया `पायल छन-छन छनके` पर क्यूट डांस, एक्सप्रेशन आपका दिल जीत लेंगे
CUTE GIRL DANCE: छोटी सी नन्ही सी 4 साल की बच्ची ने सोशल मीडिया पर ऐसा बवाल मचाया है कि हर दिन आप उसकी वीडियो बिना देखें नहीं रह पाएंगे. यूट्यूब पर इस बच्ची के शॉर्ट वीडियो भी लोग जमकर देखते हैं. हर लेटेस्ट हरियाणवी गाने पर ये गुड़िया रानी अपने एक्सप्रेशन से लोगों को दीवाना बना देती है. अब इस बच्ची ने पायल छन छन छन छनके पर इतना खूबसूरत डांस किया कि देखने वालों का दिल जीत ले गया ये डांस.