`भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम...` गाते हुए 5 साल के नन्हे बालक ने मैदान में जड़ा ऐसा छक्का, लोग बोले- लिटिल Virat Kohli...
Kid Hit Six after Singing Ram Bhajan: छोटे बच्चों में क्रिकेट खेलने का जो जुनून होता है वो इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. नन्हे हाथों में बैट थामे हुए इस बच्चे की उम्र महस 5 साल है और ये बच्चा श्रीराम का भजन 'भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा' गाते हुए जबरदस्त छक्का जड़ देता है. वीडियो में नन्हे बालक का जोश विराट कोहली जैसा लग रहा है. यकीन न हो रहा हो तो खुद देख लीजिए वीडियो.