`लाल गुलाबी गाल` पर 5 साल की बच्ची के डांस ने भुला दिया सपना चौधरी का स्वैग, लोग बोले- ये मचाएगी असली गदर
Little girl viral Dance: सोशल मीडिया पर इस छोटी सी बच्ची का डांस देख लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस कम उम्र में ऐसा शानदार डांस और खतरनाक एक्सप्रेशन लोगों को हैरानी में डाल रहे हैं. वहीं, बच्ची हरियाणवी गाने लाल गुलाबी गाल पर हरियाणवी ड्रेस पहनकर गजब डांस कर रही है. देखें वीडियो