पार्क में खड़े होकर 5 साल की बच्ची ने `मेरा के नापेगा भरतार` पर मचा दिया धमाल, क्यूट एक्सप्रेशन देखने के लिए लग गई अंकल-आंटियों की भीड़
Little Girl Dance: सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये क्यूट सी 5 साल की बिटिया रानी. जिसने लहंगा पहन पार्क के बीच में खड़े होकर हरियाणवी गाने पर गदर मचा दिया. बच्ची का इतना जबरदस्त डांस देखने के लिए अंकल और आंटियों की पार्क में ही भीड़ जमा हो गई. देखिए कैसे ताली बजा-बजाकर खुश होते दिखे सभी.