`नैन मटक्का.....` 5 साल की बच्ची ने बाल लहराते हुए कर डाला गजब डांस, क्यूटी के इस अंदाज पर दिल हार गई जनता
Little Girl Dance: 5 साल की बच्ची ने एक बार फिर अपने धांसू डांस से लोगों का दिल जीत लिया. बच्ची ने 'नैन मटक्का' गाने पर बाल लहराते-लहराते गजब के स्टेप्स कर दिए. क्यूटी की ये अंदाज देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो आग की तरह फैल रहा है. आप भी देखें.......................................................