5 साल की क्यूट बच्ची ने हरियाणवी गाने `चुन्नी रे` पर किया क्यूट डांस, एक्सप्रेशन देख सपना की याद आ जाएगी
Little Girl Dance: छोटी सी प्यारी सी हरियाणवी बच्ची ने एक बार फिर यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया. इस बच्ची ने चुन्नी रे गाने पर इतने प्यारे एक्सप्रेशन दे कर हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर इस बच्ची की हर कोई तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने लिखा इस गुड़िया का डांस और एक्सप्रेशन देखकर तो सपना चौधरी की याद आ गई. बड़ी होकर ये सपना के रिकॉर्ड तोड़ेगी. आप भी देखिए इस प्यारी सी बच्ची का ये नया हरियाणवी डांस.