सामी-सामी...Rashmika Mandanna के गाने पर 5 साल की बच्ची ने किया क्यूट डांस, प्यारे से मूव्स दीवाना बना देंगे
आकांक्षा Tue, 03 Dec 2024-2:09 pm,
5 साल की छोटी सी बच्ची ने रश्मिका मंदाना के गाने 'सामी सामी' पर बेहद ही प्यारा सा डांस किया है. बच्ची ने वीडियो में रंगबिरंगी ड्रेस पहन तितली की तरह चहकती हुए दिखाई दे रही है और क्यूट-क्यूट से स्टेप्स कर रही है. बच्ची के प्यारे से मूव्स देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. लोग बच्ची की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो............................................................