मैं तो रस्ते से जा रहा था....गोविंदा के गाने पर 5 साल की बच्ची ने किया धमाकेदार डांस, क्यूट एक्सप्रेशन के आगे प्रोफेशनल भी फेल
Little Girl Dance: 5 साल की छोटी सी बच्ची ने गोविंदा के गाने पर डांस कर इंटरनेट का दिल छू लिया. छोटी बच्ची ने 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' गाने पर इतने जबरदस्त एक्सप्रेशन दिखाए कि देखने वालों का भी मुंह खुला का खुला रह गया. बच्ची ने अपने गजब के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन से प्रोफेशनल को भी टक्कर दे दी. आप भी देखिए...................................................