लाखों का बैग लेकर बारिश में लग्जरी गाड़ी से उतरीं Malaika Arora, प्राइज सुन लोग बोले- इतना हमारा पैकेज है
Malaika Arora viral video: मलाइका अरोड़ा देर रात बारिश में भीगते हुए रेस्टोरेंट पहुंचीं तो एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में मलाइका के हाथ में एक ग्रीन कलर का बैग है जिसकी कीमत 3 लाख 74 हजार 652 रुपए है. मलाइका के बैग का प्राइज सुन एक यूजर ने लिखा- इतना तो हमारा साल का पैकेज है. देखिए वीडियो...............................................