Malaika Arora ने टाइट जिम आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, इतना ग्लैमर देख छूट जाएंगे पसीने
Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर जिम आउटफिट में ऐसे जलवे बिखेरे हैं कि देख आप भी आहें भरेंगे. मलाइका अरोड़ा वैसे तो 50 साल की हो चुकी हैं. लेकिन, उनका फिगर देख कोई ये नहीं कह सकता कि मलाइका 50 की हैं. एक्ट्रेस ने अपने आपको इतना मेंटेन रखा है कि देख दूसरी महिलाएं भी उनसे जल जाती हैं. शिल्पा शेट्टी भी 49 की हो गई हैं और एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत लगती हैं कि कोई ये नहीं कह सकता उनकी उम्र कितनी है.