50 साल की Malaika Arora ने फिर दिखाया जलवा, जिम वियर में फैंस पर गिराई बिजली
Malaika Arora: 50 साल की उम्र में भी खुद को फिट और हसीन रखती हैं मलाइका अरोड़ा. जिम वियर में एक मौका नहीं छोड़ती फिटनेस को फ्लॉन्ट करने का. अब सिर पर कैप और जैकेट को कमर से बांध स्पॉट हुई तो वीडियो पर उनके फैंस ने खूब प्यार बरसा दिया. लोगों ने कमेंट्स में लिखा- उफ्फ!