22 साल के बेटे Arhaan Khan संग ट्विनिंग करते दिखीं 50 साल की Malaika Arora, मम्मी-बेटे की जोड़ी का वीडियो हुआ वायरल
50 साल की मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 22 साल के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ पैपराजी के सामने पोज देते हुए दिखाई दीं. मलाइका और अरहान ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए. मम्मी-बेटे की जोड़ी को देख लोगों ने खूब तारीफ की. देखिए वीडियो..............................................................