चांद वाला सफेद रंग की नेट साड़ी पहन 50 साल की Malaika Arora लगीं अप्सरा, अदाओं में खोए फैंस
Malaika Arora Saree: 50 साल की मलाइका अरोड़ा ने चांद वाला सफेद रंग की साड़ी पहन इतना गजब का अंदाज दिखाया कि एक्ट्रेस की अदाओं में खो गए लोग. मलाइका अरोड़ा का वेस्टर्न में तो स्टाइल गजब का होता है लेकिन ट्रेडिशनल में कहर ही ढा दिया. देखें ये किलिंग वीडियो....................................................................