50 साल की Malaika Arora ने टॉप के ऊपर पहनी ऐसी शर्ट, देख लोग बोले- उर्फी से डिजाइन करवाया है क्या ?
Malaika Arora Video: मलाइका अरोड़ा अपने हॉट फिगर और स्पाइसी स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. अब मलाइका का फैशन थोड़ा फैंस को समझ नहीं आ रहा. दरअसल, मलाइका व्हाइट शर्ट पहन योगा क्लासेस पहुंच गईं तो देख लोग कन्फ्यूज हो गए. एक यूजर ने लिखा कि उर्फी से डिजाइन करवाई है क्या?