6 महीने के बच्चे के सामने मां ने सपना चौधरी के `बलम` पर किया गदर डांस, हैरानी से देखता रहा मासूम
Viral Dance: सपना चौधरी (sapna choudhary) के गाने इतने हिट होते हैं कि गांव और शहर दोनों के लोग इन पर झूमना पसंद करते हैं. इस वीडियो में एक गांव की महिला सपना चौधरी के हिट गाने बलम पर गजब डांस कर रही है. वहीं, पास में एक छोटा सा बच्चा भी बैठा हैरानी से उन्हें देखता है. पीले सूट में इस महिला ने इतना शानदार डांस किया कि जनता के साथ-साथ बच्चा भी उनसे नजर नहीं हटा पा रहा है. आप भी देखें सपना के गाने पर महिला का डांस