6 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `दुग-दुग करता ले जावे मेरी मां..` पर काटा बवाल, क्यूट एक्सप्रेशन और स्टेप्स देख रह जाएंगे हैरान
Cute Little girl dance: सोशल मीडिया पर गुरुग्राम की इस छोटी सी 6 साल की बच्ची ने तबाही मचाई हुई है. दीशू नाम की बच्ची हरियाणवी गाने पर ऐसा डांस करती है जिसे देख बड़े-बड़ों का दिमाग हिल जाता है. छुटकी सी बच्ची के ये क्यूट से एक्सप्रेशन और स्टेप्स देख आपकी दुनिया हिल जाएगी. देखिए कैसे 'दुग-दुग' गाने पर इतने खूबसूरत स्टेप्स किए. देखें वीडियो.....................