6 साल की बच्ची ने अपने क्यूट डांस से मचाई धूम, हरियाणवी गाने `18 लाख` पर देखिए सपना चौधरी को कर दिया फेल
Little girl adorable dance: छोटी सी 6 साल की हरियाणवी बच्ची दीशू ने अपने डांस से तहलका मचा दिया. बच्ची ने '18 लाख' गाने पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स कर दिए कि सपना चौधरी के भी पसीने छूट गए. ये बच्ची गुरुग्राम की है और इसके डांस के लोग दीवाने हैं. बच्ची का एक हाथ काम नहीं करता फिर भी देखिए कितने जज्बे के साथ लोगों का मनोरंजन करती है. आप भी देखिए क्यूट सी नन्ही परी का ये हरियाणवी डांस वीडियो...................................