6 साल की बच्ची ने `पिया पार्लर जाऊंगी` पर मचाया गदर, वीडियो देखते ही रह गए लोग; सपना भी इसके आगे कुछ नहीं
Girl dance video: 6 साल की बच्ची ने यूट्यूब (YouTuber) अरमान मलिक (Armaan Malik) की पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) के गाने पर धांसू डांस किया है. डांस तो बच्ची ने इतना बढ़िया किया है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी इसके आगे कुछ नहीं है. यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है ये डांस वीडियो.