6 साल की बच्ची ने `काला लाया बिहार ते बहू` पर डांस से मचाया गदर, क्यूटनेस और एक्सप्रेशन देख मैडम सपना को भूल जाएंगे आप
Ladki Ka Dance: 6 साल की बच्ची ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों पर ऐसा बवाल मचाया है कि वीडियो देखने का बार-बार मन करेगा. काला लाया काला लाया बिहार ते बहू पर इतना खूबसूरत डांस किया कि दिल हार बैठेंगे आप. अपने सुंदर से एक्सप्रेशन के साथ लड़की ने इसका तहलका मचाया है कि देखकर आप भी झूमेंगे. दीवाली से पहले इस बच्ची से एक दो स्टेप ही सीख लो दोस्तों काम आएंगे. खैर, ये वीडियो यूट्यूब पर 56 मिलियन व्यूज लूट चुका है.