Neha Kakkar के गाने पर 6 साल की बच्ची ने लगाए ऐसे ठुमके, लोग बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से करने लगे Compare
Little Girl Dance on Neha Kakkar Song: सोशल मीडिया पर इस बच्ची के कई सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इतने प्यारे अंदाज में ये लड़की स्टेप्स करती है कि कोई भी नजरें नहीं हटा पाता. अब इस बच्ची ने नेहा कक्कड़ के गाने पर बेहद क्यूट डांस किया है. वीडियो को देखते ही लोग बच्ची की बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से तुलना करना लगे. आप भी देखें ये मनमोहक डांस.