6 साल की बच्ची ने डांस में उतारी सपना चौधरी की नकल, तेरी आंख्या का यो काजल पर एक-एक स्टेप्स किया कॉपी; देख रह जाएंगे हैरान
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की इस 6 साल की छोकरी ने डांस में हुबहू नकल उतारी ने. बच्ची ने सपना के सबसे फेमस गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर गजब के स्टेप्स कर लोगों को पछाड़ दिया. आप भी देखिए ये वीडियो. यूट्यूब पर जमकर व्यूज बटौर रहा है बच्ची का ये वीडियो.