6 साल की हरियाणवी छोरी ने काटा गदर, दामन पहन सपना-गोरी नागोरी से भी बेहतर डांस स्टेप्स ने उड़ाया गर्दा
Cute 6 year old girl dance: छोटी सी 6 साल की बच्ची ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. हरियाणवी सुपरहिट गाने पर एक से एक कमाल के स्टेप्स से लोगों का दिल जीत ले गई. वैसे तो बच्चियों के क्यूट डांस मूमेंट काफी गदर मचाते हैं लेकिन ये वाला कितना खास है ये तो खुद देख लीजिए जनाब. अबतक तक इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन व्यूज ले चुका है. वीडियो भले ही छोटा सा हो लेकिन एक्सप्रेशन बहुत बड़े हैं जिनके आगे सपना-गोरी नागोरी दोनों की अदाएं फेल हो चुकी हैं.