6 साल की छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने `52 गज का दामन..` पर किया जबरदस्त डांस, देख क्रेजी हुई पब्लिक; बोली-सपना की नौकरी खाएगी ये.....
little girl dance: 6 साल की छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी पोशाक 'दामन' पहन, हरियाणवी गाने '52 गज का दामन' गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया कि अच्छी-अच्छी हरियाणवी डांसर्स का करियर खतरे में है. बच्ची का ये धमाकेदार डांस और एक्सप्रेशन देख पब्लिक क्रेजी हो गई. एक यूजर ने वीडियो पर लिखा- ये सपना की नौकरी खाएगी. वैसे बता दें बच्ची का नाम दीशू है और इस बच्ची के इस वीडियो पर 100 मिलियन व्यूज पार होने वाले हैं. आप भी देखें वीडियो.