6 साल की बच्ची ने लहंगा पहन हरियाणवी गाने `मुड़-मुड़ जावे मेरा हलवा शरीर` पर काटे धर्राटे, क्यूटनेस पर आएगा प्यार
little girl dance : छोटी सी नन्ही मुन्नी 6 साल की बच्ची ने लहंगे में हरियाणवी गाने पर ऐसा बवाल डांस किया कि क्यूटनेस पर जनता अपना दिल हार बैठी. बच्ची ने हरियाणवी गाने 'मुड़-मुड़ जावे मेरा हलवा शरीर' पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि सपना चौधरी भी फेल हो जाएगी. वीडियो अबतक 41 मिलियन लोग देख चुके हैं. बवाल काट रहा है ये इंटरनेट पर..आप भी देखें......................................