6 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `मेरे सैयां की बंदूक चाले धाएं-धाएं` पर किया गजब का डांस, स्टेप्स ऐसे सपना-गोरी नागोरी सब फेल
Little girl dance reel: सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे बच्चों के डांस वीडियो छाए रहते हैं. जिन्हें हर कोई पसंद करता है. अब 6 साल की छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर ऐसा तूफानी डांस कर डाला कि मूव्स और एक्सप्रेशन के आगे सपना चौधरी और गोरी नागोरी दोनों फेल हो गईं. दीशू नाम की इस बच्ची ने हरियाणवी गाने 'मेरे सैयां की बंदूक चाले धाएं-धाएं-धाएं' पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए सबसे छक्के छुड़ा दिए. वीडियो देख आप भी लुटाएंगे प्यार. देखें वीडियो.............................................................