भाभी तेरी सैंडल...गाने पर 6 साल की बच्ची ने क्यूटनेस से जीता दिल, डांस में सपना चौधरी को दिया तगड़ा कॉम्पिटिशन
Little girl dance: सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे बच्चों के डांस वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब एक 6 साल की छोटी सी बच्ची ने 'भाभी तेरी सैंडल' गाने पर घणा कसूता डांस कर गर्दा उड़ा दिया. बच्ची ने ब्लू सूट पहन सपना चौधरी को भी डांस में तगड़ा कॉम्पिटिशन दे दिया. बच्ची का ये डांस वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज बटोर चुका है. आप भी देखिए कमाल का डांस और नन्ही गुड़िया की क्यूटनेस. देखें वीडियो..............................