दामन पहन हरियाणवी गाने `एडी मार के नाची` पर 6 साल की बच्ची ने क्यूटनेस से लूटी महफिल, दिल जीत लेंगे एक्सप्रेशन
Little girl dance: छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गावे 'एडी मार के नाची' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. बच्ची ने दामन पहन ऐसे-ऐसे एक्सप्रेशन दिए कि सपना चौधरी भी फेल हो जाए. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है वीडियो.............................