6 साल की बच्ची ने `मेरे महबूब` गाने पर किया जोरदार डांस, एक्सप्रेशन में मॉडल्स को दे दी टक्कर
6 साल की नेपाली बच्ची बॉलीवुड गानों और ट्रेंडिंग गानों पर डांस करने के लिए सोशल मीडिया पर फेमस हो चुकी है. बच्ची ने अब तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के गाने 'मेरे महबूब' पर जोरदार डांस कर दिया है. बच्ची ने अपने क्यूट एक्सप्रेशन में मॉडल्स को टक्कर दे दी. बच्ची का ये डांस देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. देखें वीडियो...............................................................