6 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `टोकनी में हीरा` पर किया गजब डांस, क्यूटनेस देख सपना चौधरी भी हो जाएंगी फैन
Little girl cute dance: छोटी सी 6 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने 'टोकनी में हीरा' पर इतने प्यारे-प्यारे से स्टेप्स कर दिए कि क्यूटनेस देख आप भी दिल हार जाएंगे. बच्ची के इतने सुंदर एक्सप्रेशन के सामने तो सपना चौधरी भी उसकी फैन हो जाएंगी. देखिए वीडियो..........................................................