`लांबी-लांबी छोरी` हरियाणवी गाने पर 6 साल की बच्ची ने काटा बवाल, एक्सप्रेशन में सपना चौधरी पर पड़ गई भारी
Bacchi ka viral dance: छोटे-छोटे बच्चों के डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं. नन्ही सी उम्र में गदर स्टेप्स और लाजवाब नखरों के बीच एक मजेदार वीडियो हम आपके लिए ले आए हैं.....6 साल की छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने 'लांबी-लांबी छोरी' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि स्टेप्स आपको भी दीवाना बना देंगे. बच्ची ने इतने धांसू एक्सप्रेशन दिए कि सपना चौधरी पर ही भारी पड़ गए. इस बच्ची के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं. आप भी देखें नन्ही परी का ये डांस वीडियो......................................